फतेहपुर, नवम्बर 18 -- बिंदकी। किसानों की कई समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे भाकियू (टिकैत) के नेता पांचवें दिन भी आवाज बुलंद करते रहे लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी समस्या सुनने नहीं पहुंचा। इससे खफा किसान नेताओं ने समस्याओं को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है। मलवां ब्लाक के डीघ ग्राम पंचायत के मजरा जहानपुर में कई समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे भाकियू नेताओं की मांग है कि जहानपुर गांव में ओमप्रकाश की जमीन में जबरन निर्माण करने का प्रयास हो रहा है, उसे रोका जाए। डीघ गांव में जो खलिहान की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाया जाए। जहानपुर गांव में खलिहान की जमीन पर लगे भारत संचार निगम लिमिटेड के टावर का किराया रिकवरी कराकर ग्राम सभा के खाते में जमा कराया जाए। वहीं किसानों को डीएपी तथा यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए तथा हाइब्रिड धान की खरीद सुनिश...