नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- टेक ब्रैंड Unix ने भारतीय मार्केट में अपना नया Amor Neckband (UX-480) लॉन्च कर दिया है, जो स्टाइल और इनोवेशन दोनों लेकर आया है। यह वायरलेस नेकबैंड 90 घंटे तक का प्ले टाइम ऑफर करता है और खास फीचर्स जैसे वॉइस-चेंजिंग इफेक्ट्स, कराओके मोड और LCD डिस्प्ले के साथ आता है। ऐसे में यह कॉन्टेंट क्रिएटर्स और म्यूजिक लवर्स दोनों के लिए एक मजेदार और क्रिएटिव एक्सेसरी बन सकता है। Unix Amor Neckband को तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ब्लू और पिंक में लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। यह 12 महीने की वारंटी के साथ Unix की आधिकारिक वेबसाइट, रिटेल पार्टनर्स और बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदा जा सकता है। हाइलाइट ये है कि इसकी मदद से आवाज बदली जा सकती है और वॉइस चेंज का विकल्प मिलता है। यह भी पढ़ें- 1000 रुपये से कम मे...