गुरुग्राम, जुलाई 11 -- गुरुग्राम के सेक्टर 57 में स्थित सुशांत लोक में रहने वाली टेनिस प्लेयर राधिका यादव को उसके पिता ने क्यों मार डाला। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। इसमें एक एंगल ये भी है कि घटना के वक्त राधिका की मां क्या कर रही थी क्योंकि जब पिता ने राधिका पर गोली चलाई तब राधिका की मां भी घर पर ही मौजूद थीं। राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज एफआईआर के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर ही मौजूद थीं। गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में स्थित अपने दो मंजिला मकान में गुरुवार को 49 साल के दीपक यादव ने अपनी बेटी 25 साल की राधिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में दीपक यादव ने बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली, फिर उसे गिरफ्तार कर लिय...