हरिद्वार, जुलाई 3 -- प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की शहर इकाई की ओर से गुरुवार को रामलीला भवन में बैठक में मेले की तैयारियों, व्यापारी हितों और प्रशासन से समन्वय को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में सबसे पहले भीमगोड़ा बैरियर पर व्यापारियों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग और निर्धारित समय तय किए जाने की मांग उठाई गई। साथ ही कहा गया कि प्रशासन की ओर से साइन बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भ्रम की स्थिति न हो। व्यापारियों ने कहा कि मेला पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस की भी तैनाती की जाए ताकि बाहर से आने वाले पुलिसकर्मियों और स्थानीय व्यापारियों के बीच कोई मतभेद उत्पन्न न हो। व्यापारियों ने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि वे व्यापार मंडल की ओर से नियुक्त किए जाने वाले स्वयंसेवी (एसपीओ) के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। बैठक में सफाई व्यवस्था,...