फतेहपुर, नवम्बर 16 -- फतेहपुर। जलजीवन मिशन के तहत गांव में हर घर नल के लिए डाली जाने वाली अंडरग्राउंड पाइप लाइन को कहीं सीसी मार्ग तो कहीं खरंजा को खोदकर डाल तो दिया गया। लेकिन उन्हे पूर्ववत न बनाए जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में खासी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं, जबकि बारिश के समय ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद जिम्मेंदारो द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने के कारण ग्रामीणों की समस्याएं कम नहीं हो पा रही हैं। जाफरगंज क्षेत्र के बरवा व रेवरी सहित मंसूरपुर गांव में जलजीवन मिशन के तहत पाइप लाइन डाले जाने के लिए 2023 में सीसी व खरंजा को खोद दिया गया था। आवागमन का मुख्य मार्ग होने के बावजूद जिम्मेंदारों द्वारा इसको दुरुस्त करवाए जाने को लेकर गंभीरता न दिखाए जाने के कारण गांव के रास्ते उबड़खाबड़ होने के साथ ही बार...