मऊ, अक्टूबर 11 -- मऊ। अमिला नगर पंचायत अंतर्गत बाजार को जाने वाला सम्पर्क मार्ग खस्ताहाल होने के कारण नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को उठानी पड़ रही है। समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया, बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण अंचलों में लोगों के आवागमन के लिए सड़क मार्ग को बेहतर करने का दावा सरकार की तरफ से किया जाता है। लेकिन हालत यह है कि सार्वजनिक स्थानों पर बेहतर सम्पर्क मार्ग नहीं होने के काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय क्षेत्र के निवासी रामबदन, छवि लाल, कृष्ण मोहन ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय से होकर जाने वाला सम्पर्क मार्ग छह माह पूर्व बनाया गया था, लेकिन अब यह मार्ग जर्जर होक...