कौशाम्बी, अप्रैल 10 -- मंझनपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के बैरमपुर गांव की सूरजी देवी, चंद्रकली, पार्वती देवी, शिवनाथ, विष्णु कुमार, अखिलेश यादव, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि तीन अप्रैल को गांव के ही एक दबंग ने जेसीबी से आम रास्ता खोदवा दिया था। इसकी जानकारी दिए जाने पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया था। आरोप है कि गुरुवार को उसने फिर से रास्ता खुदवाने के लिए जेसीबी मंगवाया। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीण भड़क गए और विरोध करना शुरू कर दिया। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राजस्व निरीक्षक से बातचीत करने के बाद जेसीबी वापस करा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...