पलामू, दिसम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के सुआ गांव में सात-आठ सालों से संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, प्रतिनियुक्ति किए गए शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रहा है। अभी तक इस स्कूल में स्थायी शिक्षकों की बहाली नहीं हुई है। आजसू छात्र नेता राणा हिमांशु सिंह ने कहा है कि स्थायी शिक्षकों की बहाली नहीं होना चिंता का विषय है। न तो पूर्ण कालिक और न ही अंशकालिक शिक्षकों की बहाली की गई है। इससे शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इस विद्यालय में वर्ग एक से 10वीं तक पढ़ाई कराई जाती है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में 98 प्रतिशत विद्यार्थी एससी, एससटी और ओबीसी वर्ग से आते हैं। इनमें कई छात्र ऐसे हैं जिनके माता-पिता नहीं हैं या केवल एक अभिभावक पर ही आश्रित हैं। कहा जाए तो अनाथ बच्चे इस विद्यालय में पढ़ते हैं। ऐसे वंचित वर्ग...