मधुबनी, जुलाई 8 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। एडीएम मुकेश रंजन बेनीपट्टी पहुंचकर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। वे बीडीओ महेश्वर पंडित के चैंबर में डीसीएलआर,बीडीओ व सीओ से अद्यतन रिपोर्ट लेकर इसकी गति में तेजी लाने को कहा। वे बीएलओ से स्पष्ट रूप से कहा कि यदि मतदाताओं के पास आवश्यक दस्तावेज तथा फोटो उपलब्ध नहीं है तो सिर्फ गणना प्रपत्र भरकर उसे अपलोड करें। कोई भी योग्य मतदाता गणना प्रपत्र भरने से वंचित नहीं रहे इसे विशेष ध्यान रखना है। एडीएम ने कहा कि एक जनवरी 2003 की अहर्ता की तारिख तक मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की इन्युमेरेशन फॉर्म के साथ दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। यह मतदाता सूची के दिए गये लिंक पर उपलब्ध है। यदि मतदाता अपने गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज उपलब्ध करा देते हैं तो निर्वाचक निबंध...