सीवान, जुलाई 17 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में आवश्यकता से कम बारिश होने से धान की रोपनी प्रभावित हो रही है। बुधवार को प्रखंड में मात्र 7 एमएमएस बारिश रेकॉर्ड की गई है। बारिश कम होने से धान के बिचड़ों की रोपनी नहीं हो पा रही है। इधर दो दिनों से थोड़ी - बहुत बारिश होने से बिचड़ों को राहत मिली है। लेकिन यह बारिश धान की रोपनी के लिए पर्याप्त नहीं है। प्रशिक्षु बीएओ अंकित उपाध्याय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अबतक मात्र 30 से 40 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है। जबकि करीब 90 प्रतिशत किसानों ने धान के बिचड़े डाले हैं। पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसान महंगे दामों पर पानी खरीद कर, बोरिंग चलाकर अथवा नहर के पानी से धान की रोपनी कर रहे हैं। वहीं गरीब व कमजोर किसान बारिश नहीं होने से धान की रोपनी करने में पिछड़ रहे हैं। प्रशिक्षु बीए...