चाईबासा, दिसम्बर 12 -- मझगांव, संवाददाता। मझगांव प्रखंड क्षेत्र के अधिकारी पंचायत में पीसीसी सड़क के साथ गर्डवाल निर्माण को लेकर आवश्यकता वाली जगह पर इसका निर्माण गुणवत्ता के साथ कराने की मांग की लोगों ने की है। गुरुवार को स्थानीय ग्रामीण और पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने कार्यस्थल पहुंचकर गलत जगह गर्डवाल निर्माण का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि करोड़ों रुपये से पीसीसी सड़क और गर्डवाल का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन जहां पर गर्डवाल का निर्माण अति आवश्यक है वहां पर नहीं करवाया जा रहा है। मुखिया चंद्रभूषण पिंगुवा ने कहा कि चिह्नित जगह पर गर्डवाल निर्माण अति आवश्यक है, क्योंकि वहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है और अगर सही जगह पर गर्डवाल का निर्माण नहीं होता है तो कुछ ही वर्षों में सड़क फिर से टूट जाएगी। इस मामले लघु सिंचाई विभाग के कनीय अ...