लोहरदगा, अगस्त 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, सचिव अजय प्रसाद और कालेज के प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास, निर्णायक रवि रंजन और राजीव कुमार सिंह द्वारा सामूहिक रूप से भारत माता के समक्ष पुष्पार्चन और दीप प्रज्वल्लन कर की गई। कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए रसायन के आचार्य सनोज कुमार ने कहा कि विज्ञान से तात्पर्य विशेष ज्ञान से है। हमें अपने दिनचर्या में विशेष ज्ञान का इस्तेमाल करना चाहिए। मंच संचालन रश्मि साहू ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी में 12वीं और 11वीं के विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर पर आधारित माडल, माडल बेस्ड आन जेनेटिक मैटेरियल, रोबोटिक माड...