हजारीबाग, फरवरी 16 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि के विनोदिनी पार्क में शनिवार को आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक अभ्यर्थी संघ का गठन किया गया । जिसकी अध्यक्षता दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ श्याम रंजन पांडेय ने की। मौके पर अभ्यर्थियों और शोधार्थियों ने कहा कि झारखंड के काॅलेज और विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को पुरा करने के लिए अस्थायी तौर पर शिक्षकों की बहाली प्रकिया शुरू हुई थी । जिसको लेकर झारखंड के विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों नियुक्ति को लेकर पिछ्ले वर्ष विज्ञापन जारी किया गया था। लेकिन उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग उच्च शिक्षा निदेशालय ने 10 फरवरी को झारखंड के सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखकर कालेजों मे चल रही नियुक्ति प्रकिया पर रोक लगा दी गई। अभ्यर्थीयो ने इसे सर...