रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में आवश्यकता आधारित शिक्षक नियुक्ति के लिए दस्तावेज का सत्यापन सात फरवरी से शुरू होगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को अपने विषयों के लिए तय तिथि पर दस्तावेज का सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया है। सात फरवरी को अंग्रेजी व फिजिक्स, 11 फरवरी को उर्दू व केमिस्ट्री, 15 को पॉलिटिकल साइंस व हिन्दी, 18 को कॉमर्स व संस्कृत तथा 20 फरवरी को इतिहास विषय के लिए दस्तावेज का सत्यापन होगा। इसके बाद चयनित टॉप थ्री कैंडिटेड की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिन्हें साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...