जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय सहित झारखंड के सभी विवि में कार्यरत आवश्यकता आधारित शिक्षकों को भी सीनेट मेंबर के रूप में मनोनीत किया जाना चाहिए। डॉ. पांडेय ने कहा कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में लगभग एक हजार आवश्यकता आधारित शिक्षक काम कर रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालयों को चाहिए कि सीनेट में आवश्यकता आधारित शिक्षकों के भी एक प्रतिनिधि अपने यहां मनोनीत करें। इससे उनकी समस्याओं को भी उचित स्थान पर रखा जा सके। डॉ. पांडेय ने कहा कि जब विवि में कार्यरत नियमित शिक्षकों को सीनेट के रूप में शामिल किया जा सकता है तो आवश्यकता आधारित शिक्षकों को क्यों नहीं? संघ जल्द ही इस विषय को लेकर राज्यपाल सह कुलाधिपति और विभिन्न वि...