पिथौरागढ़, नवम्बर 22 -- सीमांत में डीएलएडी की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। शनिवार को जिला मुख्यालय के साथ ही बेरीनाग व डीडीहाट में भी दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि आवेदन करने वाले 405 अभ्यथी डीएलएड परीक्षा से दूर रहे। नगर में डीएलएड परीक्षा के लिए कुल सात केंद्र केएनयू जीआईसी, एसडीएस जीआईसी, गंगोत्री गर्ब्याल जीजीआईसी, मिशन इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऐंचोली, एलडब्ल्यूएस बालिका इंटर कॉलेज भाटकोट, इंटर कॉलेज सातशिलिंग बनाए गए। इन केंद्रों में 1800 से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सुबह नौ बजे से परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरु हो गया। ठीक दस बजे से 12.30 तक परीक्षा का आयोजन हुआ। इधर बेरीनाग के अटल उत्कृष्ट जीआईसी व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और डीडीहाट में अटल उत्कृष्ट जीआईसी डीडीहाट को परीक्षा केंद्...