गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- गाजियाबाद। जीडीए से भूखंड और फ्लैट आवंटित कराने वाले आवंटियों के लिए अच्छी खबर है। एकमुश्त अधिक राशि जमा कराने वाले आवंटियों के लिए नए तरीके से किस्त का निर्धारण किया जाएगा। इससे उन्हें जीडीए के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बीते दिनों नई व्यवस्था की जानकारी दी थी। बुधवार को इसका आदेश जारी किया गया। इसमें उन्होंने कहा कि यदि कोई एकमुश्त राशि जमा कराता है तो संबंधित बाबू अकाउंट अनुभाग से सत्यापन के बाद अपने स्तर से किस्त संशोधित कर आवंटी को जारी करेगा। एकमुश्त राशि जमा करने से उसका मूलधन कम हो जाएगा, फिर पहले जमा कराई जा रही किस्त कम देनी होगी। इससे पहले आवंटी बकाये रकम की एकमुश्त जमा कराता था तो उसे किस्त कम करवाने के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे। फाइल पहले अपर सचिव, सचिव और वीसी के पास जाती थी...