मुंगेर, जून 22 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम द्वारा आवंटित स्टॉल के किराया का पुनर्निधारण की कवायद में निगम प्रशासन जुट गया है। इसके लिए सभी स्टॉल पर निगम किराया पुनर्निधारण का नोटिस निगम प्रशासन की ओर से चिपकाया जा रहा है। जिसमें किराया का पुननिर्धारण के लिए एकरारनामा कराने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि वर्ष 2021-22 में हुए स्टॉल के किराया का पुनर्निधारण आवश्यक है। पत्र प्राप्ति के 15 दिन के अंदर दुकानदार पुन: एकरारनामा के लिए आवेदन के साथ 01 हजार का स्टांप पेपर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ स्टॉल प्रभारी के पास जमा करें। समय पर कागजात जमा नहीं करने वालों का स्टॉल आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। बता दें कि नगर निगम द्वारा 250 स्टॉल बेरोजगार एवं जरूरतमंदों को बहुत कम किराया पर आवंटित किया गया है। लेकिन अधिकांश ...