देवघर, अगस्त 19 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर देवघर के उपाध्यक्ष ललन कुमार मंडल ने बिना समिति के बांध का आवंटन कर देने के संबंध में आवंटित बांध को रद्द करने के लिए जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में यह जिक्र है कि रतनपुर वार्ड नंबर 6 बांध, दाग नंबर-120, प्लॉट संख्या 721 प्रत्येक वर्ष समिति से मछली पालन के लिए स्वीकृत होता था। इस वर्ष भी समिति के अध्यक्ष दशरथ केवट को 2 हजार रुपए 7 अगस्त 2025 को जमा किया है, पर आज तक मुझे रसीद प्राप्त नहीं हुआ है। यह भी जिक्र है कि अमित कुमार, पिता स्व.सत्यनारायण मांझी को कार्यालय से बांध का आवंटन कर दिया है, जो नियम संगत नहीं है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि कार्यालय द्वारा जो बांध स्वीकृत किया गया है, उसे अविलंब रद्द...