रांची, जनवरी 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची पहाड़ी मंदिर परिसर में मंगलवार को आवंटित दुकान के बाहर अतिक्रमित क्षेत्र से कब्जा हटाने को लेकर अभियान चलाया गया। निगम की इन्फोर्समेंट टीम की ओर से मंदिर के मुख्य द्वार के दोनों छोर समेत आसपास के इलाकों में दुकान के बाहर तैयार पक्की संरचना, चबूतरा, सीढ़ी और अन्य तरह के निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस दौरान पहाड़ी मंदिर मार्ग पर अवैध संरचना को भी ध्वस्त कर बांस-बल्ली समेत अन्य सामान जब्त किया गया। सभी वेंडर व दुकानदारों को उजाड़े गए स्थानों पर फिर से किसी तरह से निर्माण करने या फिर दुकान चलाने पर कठोर कार्रवाई को चेताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...