धनबाद, जनवरी 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आवंटित क्वार्टर दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय में उस समय हंगामा मच गया, जब स्वास्थ्य कर्मचारियों के परिजन बड़ी संख्या में कार्यालय पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि वर्षों से रूम रेंट की कटौती होने के बावजूद उन्हें अब तक आवंटित सरकारी क्वार्टर नहीं दिया गया है। इससे वे परिवार के साथ जर्जर और असुरक्षित क्वार्टरों में रहने को मजबूर हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि कई क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है, लेकिन अधिकारी उन्हें खाली कराने की बजाय बार-बार सिर्फ आवंटन पत्र थमा रहे हैं। पिछले चार वर्षों से कर्मचारियों और उनके परिजनों को कभी डीसी कार्यालय तो कभी एसडीएम कार्यालय का चक्कर कटवाया जा रहा है, लेकिन समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। परिजनों ने आरोप ल...