मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर ऑटो-रिक्शा एवं ई-रिक्शा कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पथ प्रमंडल संख्या एक के कार्यपालक अभियंता गणेशजी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू व महासचिव मो. इलियास उर्फ ईलू ने उनसे जिला प्रशासन की ओर से आवंटित तीन ऑटो पड़ाव स्थल सुधा डेयरी के पास, मेडिकल रोड में शौचालय के पास और बाजार समिति गेट के पास को दुरुस्त करने की मांग की। मौके पर गुड्डू कुमार, संजय कुमार, शत्रुघ्न साह, लड्डू सहनी, प्रदीप मंडल, राजीव कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...