पूर्णिया, नवम्बर 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा पूरक प्रथम रैंडमाइजेशन के माध्यम से प्रथम स्तरीय जाँच में सही पाये गये ईवीएम एवं वीवीपैट को विधानसभावार यादृच्छिक रूप से आवंटित ईवीएम एवं वीवीपैट का पूरक द्वितीय रैंडमाईजेशन किया गया है। पूरक द्वितीय रैंडमाइजेशन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल इवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से संपन्न होता है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान उपयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट का पूरक द्वितीय रैंडमाइजेशन पूर्णिया जिला में बुधवार को महानन्दा सभागार समाहरणालय परिसर में विधानसभा 56 अमौर, 57-बायसी, 58-कसबा, 59-बनमनखी, 60-रूपौली, 61-धमदाहा, 62-पूर्णिया के अनुसार की गई। जिले में पूरक द्वितीय रैंडमाइजेशन राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त र...