मुंगेर, जून 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में वेतन भुगतान को लेकर शिक्षकों के बीच असंतोष गहराता जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुराने शिक्षकों को वेतन का भुगतान कर दिए जाने के बावजूद नवनियुक्त शिक्षकों को बीते नवंबर माह से ही वेतन नहीं मिला है। इनमें से कुछ शिक्षक तो ऐसे हैं जिन्हें पिछले 16 महीनों से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में इन नवनियुक्त शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। विश्वविद्यालय सूत्र ने बताया कि, विश्वविद्यालय में कार्यरत पुराने शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा वेतन की स्वीकृति मिलते ही शनिवार को वेतन का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। जबकि, शिक्षा विभाग ने उनके वेतन के लिए भी राशि जारी कर दी है। नवनियुक्त शिक्षकों का कहना है कि, वे विश्वविद्यालय के ...