गढ़वा, अप्रैल 17 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड में केंद्र प्रायोजित योजनाओं का खस्ताहाल है। नियमित आवंटन नहीं मिलने से ग्रामसभा से ली जा रही योजनाओं का कार्यन्वयन नहीं हो पा रहा है। उक्त कारण हर वित्तीय वर्ष में ग्रामसभा के बाद कार्यकारणी के माध्यम ली जा रही लगभग 500 योजनाएं सिर्फ कागज में सिमट कर रह गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अभी तक योजना मद की राशि नहीं मिली है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी 15 वें वित्त योजना अंतर्गत ली गई योजनाओं का कार्यन्वयन के लिए आवंटन नहीं मिल पाया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रखंड को मिले आवंटन के आलोक में ही अब तक योजनाओं का कार्यान्वयन होता रहा। बताया जाता है कि हर वित्तीय वर्ष में योजनाओं का कार्यन्वयन को लेकर पंचायतवार बजट बनता है। अनुमानित राशि लगभग 3 करोड़ होती है। प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी विकास कुमार ने...