मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकार ने इस बार मई और जून माह में दो की जगह चार माह का राशन वितरण करने का निर्देश दिया है। 31 मई तक मई और जून का राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया था। जबकि 15 जून तक जुलाई का राशन वितरण करना है। वहीं, 16 जून से 30 जुलाई तक अगस्त का राशन वितरण हर हाल में करने का निर्देश दिया गया है। अभी वितरण की स्थिति यह है कि मई का राशन देने में ही विभाग हांफ रहा है। जून, जुलाई और अगस्त का राशन वितरण होना बाकी है। सरकार अब तक जुलाई तक का राशन आवंटन कर चुकी है। जबकि 30 मई तक 60 प्रतिशत जून का ही राशन एसएफसी ने डिसपैच किया है। विक्रेताओं का कहना है कि 31 मई तक मई का शत-प्रतिशत राशन वितरण हो जाए यह भी संभव नहीं लग रहा है। इधर 31 तक जून का राशन वितरण करने का निर्देश मिला है। विभाग अगर समय से राशन उपलब...