जहानाबाद, अगस्त 3 -- प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट मूल जिला कमेटी की हुई बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी के उदासीन रवैया पर जताया आक्रोश विशिष्ट शिक्षकों को पुराने दर पर ही वेतन का भुगतान किया जा रहा है जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट मूल की जिला कमेटी की विस्तारित बैठक स्थानीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद ने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण अभी भी लंबित है। विशिष्ट शिक्षकों को पुराने दर पर ही वेतन का भुगतान किया जा रहा है। कुछ शिक्षकों का सेवा पुस्तिका वेतन निर्धारण कर शिक्षकों को लौटा दिया गया है जबकि कुछ शिक्षकों का सेवा पुस्तिका कार्यालय में ही जमा कर लिया गया है। एक समान नीति का अभाव है। कालबद्ध प्रोन्नति प्रा...