बरेली, अगस्त 29 -- परिवहन मुख्यालय से आवंटित छोटी 42 सीटर बसों को लेने में अधिकारियों ने अनदेखी कर दी। जिसको लेकर एमडी ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय अधिकारियों और डिपो अधिकारियों को फटकार लगाई है। 10 सितंबर बसें सेंट्रल वर्कशाप से लाकर संबंधित निर्धारित रूटों पर चलाने को निर्देश दिये हैं। अगर अब फिर लापरवाही की तो इसके लिये आरएम और डिपो के एआरएम जिम्मेदार होंगे। जून में परिवहन निगम की ओर से बरेली, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, हरदोई, अलीगढ़ आदि 10 रीजन को छोटी 42 सीटर 500 बसें आवंटित की थीं। मुख्यालय से ही बसों के रूट निर्धारित हुए थे। बरेली रीजन के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो को भी 34 बसें आवंटित हुईं। जिसमें जुलाई में 10 बसें अधिकारियों ने चालकों को भेजकर मंगवा लीं। इसके बाद अधिकारी चुप होकर बैठ गये। धीरे-धीरे अगस्त माह भी बीत गया। ...