लातेहार, नवम्बर 29 -- लातेहार, संवाददाता। मनरेगा में बजट आवंटन के अभाव में पूरे लातेहार जिले में मनरेगा योजनाओं का हाल खास्ता हो गया है। स्थित यह है कि आवंटन के बिना जिले में मनरेगा संचालित योजनाएं या तो आधी-अधूरी हैं या फिर स्वीकृति मिलने के बाद भी योजनाएं शुरू नहीं की जा सकीं हैं। कई मजदूरों को काम मांगने के बाद भी उन्हें हफ्तों तक इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों में मजदूरी भुगतान महीनों से अटका पड़ा है। नतीजतन मजदूरी भुगतान में देरी और बजट के बिना मनरेगा की दिनों-दिन बिगड़ते हालात देख अपनी रोजी-रोटी की तलाश में बड़े पैमाने पर जिले के मजदूर दूसरे जिले और राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं। इसबारे में बरवाडीह के मजदूर केदार सिंह,मोहन सिंह,अवध बैठा,राका भुईंया,प्रमोद भुईंया, जगू भुईंया,जगनी देबी,बिनोद तुरी आदि ने बत...