चतरा, नवम्बर 30 -- चतरा हिन्दुस्तना प्रतिनिधि जिला में मनरेगा योजना में आवंटन का घोर अभाव है। आवंटन के अभाव में इस योजना के तहत काम भी बहुत कम किया जा रहा है। 15 अक्टूबर के बाद मनरेगा योजना के तहत वर्तमान समय में तीन प्रकार का कार्य चल रहा है। जिसमें ईसीबी (ट्रेंच), पीएम आवास निर्माण और प्लांटेशन (बागवानी) शामिल है। जबकि मनरेगा योजना के तहत पिछले वर्ष कराये गये कार्य में सामग्री मद की राशि आज भी बकाया है। लाभुकों को सामग्री मद की रशि नहीं मिलने से उनके समक्ष कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गयी है। मनरेगा योजना में लोग काम करना नहीं चाहते हैं, और मजदूर काम की तलाश में दूसरे प्रदेशों में पलायन करने लगे हैं। जिला में सामग्री मद में 21 करोड़ 90 लाख रूपए बकाया है। जिसमें 11 करोड़ रूपए का आवंटन प्राप्त है। जिसे जिले के सभी प्रखंडों को भेज दिया गया है...