मोतिहारी, अप्रैल 21 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से प्रखंड के लिये चावल का आवंटन नहीं होने के कारण वद्यिालयों में मध्याह्न भोजन के नियमित संचालन पर संकट उत्पन्न हो गया है। एमडीएम प्रभारी मो.जाकिर हुसैन ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक वद्यिालय गिधौना उर्दू सहित कुछ वद्यिालयों में चावल की कमी के कारण मध्याह्न भोजन प्रभावित हो रहा था लेकिन नजदीक के वद्यिालय से चावल लेे कर काम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वद्यिालयों के पास अधिकतम एक सप्ताह के लिए चावल का स्टॉक उपलब्ध है। दो चार दिन में चावल की आपू्त्तित नहीं हो पाने पर तकरीबन सभी स्कूलों में मध्याह्ल भोजन का संचालन बन्द हो जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...