गढ़वा, नवम्बर 2 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में संचालित केंद्र और राज्य प्रायोजित आवास योजनाओं की प्रगति आवंटन के अभाव में धीमा पड़ गई है। पीएम आवास योजना, जनमन आवास योजना और अबुआ आवास योजना में राशि नहीं मिलने के कारण उसकी गति ठहर सी गई है। योजनाओं की स्वीकृति मिले छह महीने से दो साल तक हो गए। लाभुकों को योजना मद की राशि नहीं मिलने से काम ठप है। आवास योजनाओं में किसी में पहली किस्त तो किसी में दूसरा किस्त की राशि का ही अब तक भुगतान हो पाया है । उक्त आवास योजनाएं वर्ष 2023-24 और 2024-25 का है । वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रखंड अंतर्गत एक भी आवास योजना की स्वीकृति नहीं दी गई है। प्रखंड क्षेत्र में पीएम आवास योजना के कुल 419 आवास की स्वीकृति दी गई। उनमें अब तक मात्र 15 ही पूर्ण हो सका है। वहीं 404 योजनाएं अभी तक अधूरी पड़ा हुई हैं। उसी...