सीवान, सितम्बर 11 -- सीवान, हिप्र। जिले में इनदिनों पैक्सों द्वारा राज्य खाद्य निगम को दिए गए चावल की राशि का भुगतान आवंटन के अभाव में नहीं रहा है। इससे पैक्स अध्यक्ष परेशान है। बताते हैं कि राशि का भुगतान नहीं होने से धान खरीद के समय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से सीसी लिमिट के रूप में लिए गए ऋण का ब्याज बढ़ रहा है। इससे परेशानी हो रही है। अगर समय से राशि का भुगतान बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा कर दिया गया होता तो बैंक का ब्याज नहीं बढ़ता। मिली जानकारी के अनुसार चार सौ लॉट चावल पैक्सों द्वारा राज्य खाद्य निगम को दिया गया है। इसकी राशि भुगतान के लिए 42 करोड़ राशि की जरूरत है। इसका आवंटन नहीं होने के चलते भुगतान कार्य बाधित है। बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल ने बताया कि राशि उपलब्ध कराने के लिए लगातार विभाग को पत्र जा रहा है...