जहानाबाद, जुलाई 1 -- प्रधानमंत्री आवास योजना में 15 करोड़ की राशि बकाया राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले तीन सौ लाभुकों को भेजा गया नोटिस अरवल, निज संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसा लेकर आवास नहीं बनाने वाले 300 लाभुकों को नोटिस किया गया है। नोटिस के बाद भी संबंधित लाभुक आवास नहीं बनाएंगे तो उनके खिलाफ सीधा प्राथमिक दर्ज करायी जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि वापस ली जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र में अब तक 4221 लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 50000 प्रति लाभुक दिया गया है। 2227 लाभुक को द्वितीय 100000 प्रति लाभुक दिया गया है। 1934 लाभुक को पैसा नहीं रहने के कारण द्वितीय किस्त की राशि अब तक नहीं दी गई है एवं लंबित है। नगर परिषद के 25 वार्ड में 300 ऐसे लाभुक है जो प्रधान...