गोरखपुर, अप्रैल 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में भूखंड का आवंटन किसी के नाम पर है, संचालित कोई और कर रहा है। बुधवार को नूडल्स फैक्ट्री में बिस्फोट के बाद सात मजदूरों के गम्भीर रूप से घायल होने के बाद इसका खुलासा खुद गीडा की तरफ से किया गया है। वर्ष 2006 में हेमा मिश्रा को आवंटित भूखंड पर हिमांशु त्रिपाठी द्वारा नूडल्स फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। गीडा में 100 से अधिक भूखंड मूल आवंटियों ने दूसरों को किराये पर दे रखा है। गीडा के जिम्मेदार ऐसे लोगों को बेनकाब करने के लिए नोटिस तो जारी करते हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता है। पिछले दिनों गीडा की तरफ से 900 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को उत्पादनरत प्रमाण पत्र देने को लेकर नोटिस दिया गया है। बमुश्किल 100 ने ही नोटिस का जवाब दिया है। इतना...