देहरादून, फरवरी 13 -- देहरादून। देवप्रयाग के भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। उन्होंने इस दौरान आल वेदर के डंपिंग जोन पर स्थानीय महिला समूह और युवाओं के लिए आउटलेट खोलने की अनुमति देने का आग्रह किया। कहा कि आउटलेट खुलने से उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को और बढ़ावा मिल सकेगा। कंडारी ने मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी के समक्ष चार मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि आलवेदर के निर्माण के दौरान पूरे मार्ग पर जगह-जगह डंपिंग जोन बनाए गए हैं। ये सभी डंपिंग जोन गांवों के आसपास है। यदि इन डंपिंग जोन पर स्थानीय महिला समूहों और युवाओं को आउटलेट खोलने की अनुमति मिलती है तो ऐसे में जहां उन्हें रोजगार मिलेगा, वहीं उत्तराखंड के उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने चकराता-त्यूणी -मलेथा एनएच को ...