अमरोहा, जुलाई 31 -- बुधवार को लखनऊ धरने में शामिल होने जा रहे ऑल दिव्यांग विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने मंगलवार रात हाउस अरेस्ट कर लिया। जानकारी पर समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया। गौरतलब है कि ऑल दिव्यांग विकास संगठन व दिव्यांग महागठबंधन पदाधिकारियों द्वारा अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर लखनऊ विधानसभा का 30 जुलाई को घेराव किए जाने का निर्णय लिया गया था। मंगलवार की रात स्थानीय कार्यकर्ताओं को लखनऊ के लिए रवाना होना था। वहीं इस बावत जानकारी पर गजरौला के मोहल्ला गंगा नगर निवासी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि दिव्यांगों की पेंशन पांच हजार रुपये प्रतिमाह करने, आवास, बिजली व पानी की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराने समेत अन्य कई मांगों ...