सहारनपुर, सितम्बर 23 -- ऐतिहासिक मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में खान वादा बदर के सहयोग से नगर निगम द्वारा इस्लामिया कॉलेज के मैदान में आल इण्डिया मुशायरे का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रवासी भारतीय और वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, समाजसेवी महेन्द्र तनेजा, मुशायरा संयोजक पार्षद मंसूर बदर, मसूद बदर, नवाज़िश खान, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा आदि ने रिबन काटकर व शमा रोशन कर किया। तड़के पांच बजे तक चले मुशायरे में हजारों श्रोताओं की भीड़ ने शेर के हिसाब से शायरों को दाद दी। मुख्य अतिथि अजय गुप्ता ने नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अय्यूब हसन बदर को भी स्मरण किया। मुशायरा की शुरुआत मुंबई से आए शायर अल्ताफ ज़िया ने नाते पाक से की। शायर खुर्शीद हैदर ने 'परिंदे पेड़ पर सहमे हुए है, शिकारी लेकर जाल आया हुआ है!मेरी जानिब ...