बोकारो, मई 23 -- आल इण्डिया एसटी व बैकवर्ड ईम्पलाईज कोडिनेशन काउंसिल ने बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एके शरण से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बीएसएल के एससी एसटी के लाइज़न पदाधिकारी सह सहायक महाप्रबंधक निवेदिता शिप्रा हेम्ब्रम शामिल रहीं। कांउसिल की ओर से नए मुख्य महाप्रबंधक का स्वागत पुष्पगुच्छ भेट कर किया गया। ज्ञापन के माध्यम से एस एसटी व ओबीसी कर्मचारियों के आरक्षण, प्रमोशन व रोस्टर पर विशेष ध्यान देने की मांग की। साथ ही सीसीआर ग्रेड पर एससी एसटी व बैकवर्ड ईम्पलाईज कर्मचारियो पर विशेष ध्यान देकर पारदर्शी कर आरक्षण प्रमोशन व रोस्टर सिस्टम नियमावली को आन- लाइन सिस्टम मे करने की मांग की। स्वागत कार्यक्रम में काउंसिल के अध्यक्ष सरोज कुमार, बीएसएल यूनिट के अध्यक्ष अमन कुमार, उपाध्यक्ष बिजय राम, सचिव अशोक सोरेन, राजेश कुमा...