मेरठ, नवम्बर 28 -- ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट जीतने के बाद कॉलेज परिसर पहुंची एस डी सदर इंटर कॉलेज टीम का गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। खिलाड़ियों का सीओ कैंट नविना शुक्ला ने स्कूल परिसर पहुंचकर उत्साह वर्धन कर उनका हौसला बढ़ाया और बच्चों को नशा, मोबाइल चीजों से हटकर रहने की सलाह दी व खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर ध्यान लगाने की सलाह दी। इस दौरान प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष बीबी बंसल, प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग, हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह आदि ने सीओ कैंट नविना शुक्ला का स्वागत किया। वरिष्ठ हॉकी प्रशिक्षक जोगेन्दर सिंह ने बताया कि सेकंड विवेक कप ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट में 14 वर्षीय एसडी कॉलेज सदर टीम ने मेंजवान चांदपुर टीम को 3-1 से फाइनल में हरा खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 19 से 23 नवंबर तक बिजनौर जिले के चांदपुर हिंदू इंट...