अररिया, मई 24 -- आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेन्स एग्जाम में भरगामा के 23 बच्चे सफल भरगामा, (ए सं)। आल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेन्स एग्जाम 2025 में महर्षि मेंही आवासीय विद्यालय हरिनंदन नगर रघुनाथपुर के 23 छात्रों ने बाजी मारी है। छात्रों के इस उपलब्धि से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। विद्यालय के प्राचार्य सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि सफल छात्रों में हर्षवर्धन कुमार, श्रुति कृति,ऋषि कुमार, सुशांत कुमार मेहता, राहुल कुमार, अभिषेक आनंद,राजीव कुमार पासवान,बाबू साहेब,प्रियांशु राज, कृष्णा कुमार,अमन कुमार छोटी मेहता, निरंजन कुमार,श्रुति मिश्रा,लक्ष्मी साह,उमंग कुमार,रौशन कुमार,दीपक कुमार,हिमांशु कुमार,सुमन मेहता, सूरज कुमार,प्रिंस कुमार शामिल है।इनमें चार छात्रा एवं 19 छात्र शामिल हैं। ये छात्र-छात्रा छठे वर्ग में दाखिला के लिए सफल हुए है। बता...