चक्रधरपुर, दिसम्बर 7 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्टस एसोसिएशन चक्रधरपुर के तत्वाधान में 8 से 10 दिसंबर तक चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र स्थित महात्मागांधी सभागार में आयोजित होने वाले 39 वां आल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशीप -2025 में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों का चक्रधरपुर पहुंचना शुरु हो गया है। रविवार को सेंट्रल रेलवे के 9 नामी गिरामी बॉडी बिल्डरों सहित कुल 19 सदस्यों का एक दल चक्रधरपुर पहंुच गया। वहीं वेर्स्टन रेलवे के 12 सदस्यों का टीम भी चक्रधरपुर पहंुच गया है। साउथ वेर्स्टन रेलवे के बॉडी बिल्डर सहित 17 सदस्यों का टीम हावड़ा मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस से चक्रधरपुर पहुंचेगी वहीं इंटीग्रेटेट कोच फैक्ट्री के बॉडी बिल्डरों की टीम ताबंराम जसीडीह एक्सप्रेस से चक्रधरपुर पहुंचने वाली है। आज बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशीप की तैयारी का जायज...