बिजनौर, दिसम्बर 1 -- यादें खलील के उपलक्ष में ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन टूर्नामेंट के मैचे में गढ़वाल व सिरसी के बीच खेला गया। जिसमें कोटद्वार गढ़वाल ने खेल में बराबर रही। अंपायर ने टीमों को 5-5 पेनाल्टी स्टोक दिए गए, जिसमें ट्राई ब्रेकर में 4 के मुकाबले 2 गोल से सिरसी की टीम को पराजित किया। रविवार को हिंदू इंटर कॉलेज के बराबर में स्थित मुंसिफ के मैदान पर हुए तीसरे दिन के मैच में ट्राई ब्रेकर में 4 मुकाबले 2 गोल से सिरसी की टीम को हराकर गढ़वाल कोटद्वार ने मैच जीत लिया। रेफ्री गोहर निसार , लाइनमैन शमशाद मुल्तानी व गोहर निसार रहे। इस मौके पर नगीना फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष राकेश कर्णवाल,सचिव नौशाद अप्पा, कुंवर अमरजीत सिंह, नासिर मुल्तानी,शेख जमशेद, लाला विनोद कुमार अग्रवाल, शाकिर उस्मानी, गफ्फार मुल्तानी, जहांगीर खलीफा,हाशिम इस्ला...