सहारनपुर, नवम्बर 8 -- दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एवं रिटायरीज एसोसिएशन की ऑल इंडिया जनरल काउंसिल मीटिंग का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में देशभर से 200 से अधिक डेलीगेट व 400 से अधिक बैंककर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के महामंत्री एसजी मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक मुख्यालय नई दिल्ली कार्यकारी निदेशक डी सुरेन्द्रन ने बैंक की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए रिटायरीज के योगदान की सराहना की और पेंशनर्स की जायज मांगों के समाधान हेतु सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। एसजी मिश्रा ने भी रिटायरीज की मांगों के समर्थन में सरकार से पहल का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर रविन्द्र गुप्ता, आरके शर्मा, केएस राणा, राजीव जैन, उपेंद्र शर्मा, सुन...