गंगापार, सितम्बर 15 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। ईरानी दूतावास में आयोजित आल इंडिया किरत कुरान प्रतियोगिता में बागी कारी मोहम्मद सुमामा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने कारी सुमामा को मुबारकबाद दी। इस उपलब्धि के बाद घर वापस आने पर क़ारी सुमामा को सम्मानित करने के लिए एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता क़ारी रहमतुल्लाह ने की और अपने संबोधन में उन्होंने क़ारी सुमामा को भविष्य में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए प्रेरित किया। खुसूसी खिताब में मौलाना हफ़ीज़ुर्रहमान क़ासमी ने कहा, जो व्यक्ति कुरआन से लगाव रखता है और उसे संवारकर, सजा कर पढ़ता है, अल्लाह तआला उसे इस दुनिया में भी सम्मान देते हैं और आख़िरत में भी कामयाब होता है। उन्होंने इसे ज़िले और आसपास के क्षेत्रों के लिए गर्व का क्षण बताया। समारोह के अ...