चाईबासा, दिसम्बर 25 -- चाइबासा।उतर प्रदेश वराणसी मे आयोजित मानव एकडेमी ऑफ मार्शल आर्ट्स एंड अमर उजाला के द्वारा 10वां आल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में चाइबासा के चार कराटेकारों ने मेडल हासिल करने में सफलता पाई। उक्त प्रतियोगिता में देश के 1250 कराटे कारों ने भाग लिया। जिसमें सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर, कैटेगरी के सभी खिलाडी शामिल थे।झारखंड राज्य के पश्चिमी सिंगभूम चाइबासा के चार खिलाडियों ने कुमिते में चार मैडल हासिल किया। सब जूनियर पुरुष वर्ग में 8 वर्ष के दो खिलाडी गणेश चंद्र सिंकू और अयांश कोंडंगकेल शामिल है। वजन, 20 केजी और जूनियर पुरुष वर्ग में शिवम गोप, वजन, 44 केजी में ब्रज मोहन पुरती ब्रॉनज़ मैडल हासिल किये। यह जानकारी सेंसई मोहन कुमार कोंडंगकेल ने दी। उन्होंने बताया कि टीम मैनेजर गीता और कोच दीया प्रिया सवैया मौजूद थी।

हि...