संतकबीरनगर, अगस्त 25 -- राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र के जंगल बेलहर में एक निजी विद्यालय में आल इंडिया एंटी करप्शन टीम के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केसी यादव ने की। इस दौरान राधेश्याम यादव सहित पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने विचार रखे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि समाज में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ टीम आवाज बुलंद करेगी और भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर कार्रवाई कराई जाएगी। बैठक में संगठन की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई और आगे की रणनीति तय की गई। इस दौरान राधेश्याम यादव, एजाज अंसारी, अजय राय, बेचन यादव, इजहार साह, राम नेवास, रामप्रकाश सिंह, शिवदास यादव, शिवमूरत, लालमणि चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...