लातेहार, जनवरी 10 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के आल्हेपाट गांव में मेसर्स ओमकार कोल वॉशरीज कंपनी के खिलाफ रैयतों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी दलालों के माध्यम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर औने पौने दाम पर जमीन खरीदने तथा जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रही है। विरोध सभा को संबोधित करते हुए राजी पड़हा प्रार्थना सभा के धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि कंपनी दलालों के सहारे रैयतों की जमीन हड़पना चाहती है। उन्होंने ग्रामीणों से ऐसे दलालों से सतर्क रहने और किसी भी परिस्थिति में अपनी जमीन नहीं देने की अपील की। वहीं सरना समिति के शंकर उरांव ने आरोप लगाया कि कंपनी आदिवासियों को आपस में लड़ाने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि फर्जी ग्राम सभा एवं फर्जी कागजात के आधार पर जबरन जमीन पर काम कराने का...