उन्नाव, सितम्बर 6 -- हिलौली। हिलौली के बछौरा गांव स्थित मां शीतला देवी मंदिर में 7 वां जल बिहार मेला के साथ जबाबी कीर्तन हुआ। दोपहर में लगे मेले में आयोजित आल्हा गायन सुन सभी भाव विभोर रहे। कार्यक्रम में मौजूद श्रोतागणों ने पूरी रात कीर्तन का आनन्द उठाया। कलाकारों ने दर्शकों को खूब वाहवाही लूटी। बछौरा गांव स्थित मंदिर में रात जबाबी कीर्तन हुआ। मेला में आल्हा गायन करने पहुंची गायिका काजल सिंह को ग्राम प्रधान उषा देवी ने प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। काजल ने अपने ओजस्वी अंदाज में आल्हा गायन कर सभी श्रोताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आल्हा सुनने के लिए देर शाम तक श्रोता गण जमे रहे। रात में कानपुर की रहने वाली क्रांति माला व एमपी के बाबूलाल राजपूत के बीच जवाबी कीर्तन हुआ। प्रधान उषा देवी ने दोनों कलाकारों और गणमान्य व्यक्त...