महोबा, नवम्बर 22 -- महोबा, संवाददाता। बुंदेली कलाकारों के द्वारा महादेवा महोत्सव बाराबंकी में आल्हा गायन की शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों की प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों की प्रस्तुतियों को जमकर सराहा गया। कलाकारों को शानदार प्रस्तुतियां पर सम्मानित किया गया। बाराबंकी में नवरस बुंदेली लोककला की समिति के द्वारा कलाकारों के द्वारा आल्हा गायन की शानदार प्रस्तुति दी गई। बुंदेलखंड के आल्हा गायन दल में शरद अनुरागी, जितेंद्र चौरसिया, अमन सोनी, राहुल अनुरागी, पवन बुंदलेखंडी की प्रस्तुतियों को जमकर सराहा गया। आल्हा गायन की प्रस्तुति से कलाकारों ने माहौल वीरता से भर दिया। राधारमन ने ढोलक पर थाप दी। पखावज पर उदयप्रकाश और मंजीरा पर अनुराग ने ताल की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बता दें कि वीर भूमि के कलाकारों के...